Raja Se Rang Hindi Kahani - राजा से रंक बना सेठ
एक घोर अंधेरी रात में एक व्यक्ति नदी में कूद कर आत्महत्या करने के बारे में सोच रहा था । भारी वर्षा के समय नदी अपने पूरे उफान पर थी । आकाश में काले बादल घिरे थे और रह-रहकर बिजली चमक रही थी ।
वह उस शहर का एक बड़ा धनी व्यक्ति था लेकिन अचानक व्यापार में आये जबरदस्त घाटे से उसकी सारी संपत्ति चली गई । एक ही दिन में वो राजा से रंक बन चूका था । वो इस बदलाव को सहन नही कर पा रहा था और उसने इसका एक हल खोजा और वो था मौत ।
पढ़े :- चाबी और हथौड़ा -ज्ञानभरी अच्छी कहानी
इसी कारण वो शहर से दूर उस नदी की तरफ अपनी जीवन लीला को समाप्त करने आ गया था ।
नदी में कूदने के लिए जैसे ही चट्टान के छोर पर खड़ा होकर अंतिम बार ईश्वर का स्मरण करने लगा तभी दो मजबूत बांहों ने उसे थाम लिया । एकाएक बिजली कडकी और उस सफ़ेद रोशनी में उसे दो साधू दिखाई दिए जो उसे पकड रखे थे ।
उनमे से एक साधू ने उस आदमी से कहा , "बालक ", ऐसी कौनसी पीड़ा है जिसका हल सिर्फ आत्महत्या है ।
वो आदमी बोला- महात्मा जी , पहले मेरे भाग्य का सूर्य पूरे प्रकाश से चमक रहा था । सभी जगह मेरा मान-सम्मान और भरपूर संपदा थी । पर अब मैं बर्बाद हो चूका हूँ , अब मेरे जीवन में कुछ शेष नही है ।
जब तुम्हारे अच्छे दिन हमेशा के लिए एक जैसे नही रहे और बदल कर दुःख के दिन बन गये है उसी तरह फिर से दुःख के दिन भी बदल जायेंगे और फिर सुख के दिन तुम्हे मिलेंगे । इसलिए दुःख में इतने दुखी होकर आत्महत्या मत करो बल्कि प्रयतन करके अपने दुःख के दिनों को बदलो ।
अपने जीवन को उस अडिग चट्टान की भांति बना लो जो वर्षा और धूप में समान ही बनी रहती है ।
सुख-दुख तो आते-जाते रहते हैं. यही प्रकृति की गति है. ईश्वर का इंसाफ. जो न आता है और न जाता है वह है स्वयं का अस्तित्व. इस अस्तित्व में ठहर जाना ही समत्व है.
सोचो यदि किसी ने जीवन में एक जैसा ही भाव देखा. हमेशा सुख का ही. जिस चीज की आवश्यकता हुई उससे पहले वह मिल गई. तो क्या वह कुछ उपहार पाने की खुशी का अनुभव कैसे कर सकता है ?
जिसने दुःख देखा हो उसे ही सच्चे सुख का आनंद प्राप्त होता है । जो इस इस शाश्वत सत्य को जान ले वो कभी दुखी नही होता और ना ही कभी सुखी होता है ।
ये कहानिया भी आपको पसंद आएगी
कौवे की दुर्गति शिक्षाप्रद हिंदी कहानी
भगवान की दो पोटलियाँ सफलता और असफलता || हिंदी कहानी
पिता की बेटे को अच्छी सीख हिंदी कहानी
विधवा माँ और कपूत बेटा - रुला देने वाली हिंदी कहानी
पति पत्नी का सच्चा प्यार - प्यार भरी हिंदी कहानी
एक टिप्पणी भेजें