बीरबल की खिचड़ी हिंदी अकबर बीरबल कहानी
एक दिन अकबर ने सभा में ऐलान किया कि नगर के पास के सबसे ठन्डे जलाशय जिसमे पानी बर्फ बन जाता हैं उसमें अगर कोई आदमी रात भर रहेगा तो उसे मन चाहा तौहफा दिया जायेगा ।
एक बुजुर्ग आदमी यह करने को तैयार हो गया अकबर ने एक सिपाही को उस आदमी की निगरानी के लिए भेजा । वह आदमी उस जलाशय में गया और उसने लगभग 1 किमी दूर प्रज्वलित दीपक की तरफ मुड़कर खड़े रहना स्वीकार किया यह बात सिपाही को अजीब लगी ।
पढ़े :- सबसे उत्तम दान हिंदी धार्मिक कहानी
पढ़े :- सकारात्मक सोच - बहुत ही ज्ञान भरी कहानी
पढ़े :- नाव का छेद करोडो का हिंदी कहानी
पढ़े :- खरगोश की ख़ुशी - प्रेरणादायक हिंदी कहानी
पढ़े :- कंजूस बनिया और ज्ञानी पंडित हिंदी मजेदार कहानी
Birbal Ke Tej Dimag Ki Kahani
वह आदमी रात भर कड़कड़ाती ठंड में जलाशय में खड़ा रहा और सुबह राज्य सभा में आकर उसने राजा से इनाम का आग्रह किया । तब अकबर ने सिपाही से पूछा कि क्या इस आदमी ने सच में रात भर जलाशय में वक्त बिताया ? सिपाही ने कहा- हाँ! पर यह आदमी दूर लगभग 1 किमी दूर जल रहे दीपक से ताप ले रहा था ।
यह सुनकर अकबर को गुस्सा आ गया और उसने किसी की ना सुनी और उस बूढ़े को सज़ा-ए-मौत दे दी। वह बुजुर्ग सर झूका कर खड़ा रहा और उसे जेल में बंद कर दिया गया ।
सभा में यह सब बीरबल भी देख रहा था । सभा के बाद बीरबल ने अकबर से आग्रह किया कि वो उसके घर भोजन पर आये । अकबर ने निमंत्रण स्वीकार कर लिया ।
अकबर बीरबल के घर पहूंचा । अकबर ने बहुत देर इन्तजार किया उसे भूख भी लगने लगी थी पर खाना अब तक तैयार नहीं था । अकबर ने बीरबल से पूछा क्या हुआ कब भोजन मिलेगा ? बीरबल ने कहा मैंने तो कई घंटों पहले ही खिचड़ी बनने रखी पर पता नहीं क्यूँ नहीं बनी ? अकबर ने बोला बताओं कहाँ बन रही हैं । बीरबल ने दिखाया उसने नीचे चूल्हा जलाया था और छत पर बर्तन में खिचड़ी पकने रखी थी ।
Birbal Ki Kichadi
यह देखकर अकबर ने गुस्से में कहा बीरबल तुम पागल हो इस तरह तो पानी भी गरम नहीं होगा । तब बीरबल ने कहा जब जलाशय में खड़ा आदमी 1 KM दूर जल रहे छोटे से दीपक से ताप ले सकता हैं तब खिचड़ी भी पक ही जाएगी ।
अब अकबर को पूरी बात समझ आई और उसने उस बुजुर्ग को रिहा करवा कर मुँह माँगा इनाम दिया । ऐसी थी बीरबल की प्रसिद्ध खिचड़ी ।
दोस्तों कैसी लगी आपको बीरबल की बुद्दिमता और न्याय करने का तरीका कमेंट में जरुर बताये | और हम बहुत मेहनत से आपके लिए कहानियाँ लाते है तो हमें सपोर्ट करे और हमारी मेहनत पर like और चैनल को जरुर सब्सक्राइब कर लीजिये |
अकबर बीरबल की अन्य कहानिया भी पसंद आएगी
कटहल का पेड़ -अकबर बीरबल की कहानी
अकबर बीरबल की कहानी - कौवों की गिनती
दुनिया की सबसे जरुरी चीज - अकबर बीरबल हिंदी कहानी
कसाई और तेली अकबर बीरबल तेज दिमाग की कहानी
एक टिप्पणी भेजें