सच्चा मित्र ज्ञान भरी हिंदी कहानी
Saccha Mitra Hindi Story Gyan Bhari :
एक लड़के के बहुत से मित्र थे जिसका उसे बहुत ही ज्यादा घमंड था जबकि उसके पिता का बस एक ही मित्र था लेकिन वो एक ही 100 के बराबर था ।
पिता ने बेटे को सच्च का आईना दिखाने के लिए एक तरकीब निकाली । एक दिन पिता ने बेटे को बोला कि तेरे बहुत सारे दोस्त है उनमें से आज रात तेरे सबसे अच्छे दोस्त की परीक्षा लेते है। बेटा सहर्ष तैयार हो गया। रात को 1 बजे वे दोनों बेटे के सबसे घनिष्ठ मित्र के घर पहुंचे।
पढ़े :- भगवान पर भरोसा || हिंदी धार्मिक कहानी
बेटे ने दरवाजा खटखटाया, दरवाजा नहीं खुला। बार-बार दरवाजा ठोकने के बाद अंदर से बेटे का दोस्त उसकी माताजी को कह रहा था । माँ कह दे मैं घर पर नहीं हूँ।
यह सुनकर बेटा उदास हो गया, अतः निराश होकर दोनों लौट आए। फिर पिता ने कहा कि बेटे आज तुझे मेरे दोस्त से मिलवाता हूँ। दोनों पिता के दोस्त के घर पहुंचे। पिता ने अपने मित्र को आवाज लगाई।
कटहल का पेड़ -अकबर बीरबल की कहानी
अकबर बीरबल की कहानी - कौवों की गिनती
दुनिया की सबसे जरुरी चीज - अकबर बीरबल हिंदी कहानी
कसाई और तेली अकबर बीरबल तेज दिमाग की कहानी
उधर से जवाब आया कि ठहरना मित्र, दो मिनट में दरवाजा खोलता हूँ।जब दरवाजा खुला तो पिता के दोस्त के एक हाथ में रुपये की थैली और दूसरे हाथ में तलवार थी। पिता ने पूछा, यह क्या है मित्र।
Watch This Story In Video Format
तब मित्र बोला......अगर मेरे मित्र ने 1 बजे रात्रि को मेरा दरवाजा खटखटाया है तो जरूर वह मुसीबत में होगा और अक्सर मुसीबत दो प्रकार की होती है या तो रुपये पैसे की या किसी से लड़ाई हो गयी हो । अगर तुम्हें रुपये की आवश्यकता हो तो ये रुपये की थैली ले जाओ और किसी से झगड़ा हो गया हो तो ये तलवार लेकर मैं तुम्हारें साथ चलता हूँ। तब पिता की आँखे भर आई और उन्होंने अपने मित्र से कहा कि मित्र मुझे किसी चीज की जरूरत नहीं, मैं तो बस मेरे बेटे को सच्ची मित्रता की परिभाषा समझा रहा था।
पढ़े :- भाग्य और दौलत - हिंदी ज्ञानवर्धक कहानी
कहानी से मिलने वाली शिक्षा:-
दोस्तों इस कहानी से यही सीख मिलती है कि चाहे मित्र कम हो पर वे ऐसे हो जिनकी आँखे हमारे दुःख में नम हो | इसलिए ऐसे मित्र न चुनें जो खुदगर्ज़ और स्वार्थी हों और आपके काम पड़ने पर बहाने बनाने लगे। अतः मित्र, एक चुनें लेकिन नेक चुनें।
यह कहानियाँ भी आपको पसंद आएगी
ईश्वर की भक्ति और मोह माया - हिंदी धार्मिक कहानी
सच्चा उपदेश हिंदी शिक्षाप्रद कहानी
भाग्य और दौलत - हिंदी ज्ञानवर्धक कहानी
फूटा घड़ा हिंदी प्रेरणादायक कहानी
एक टिप्पणी भेजें