दोस्तों आज मैं आपके लिए लाया हूँ बुद्धिमान चूहा और ताकतवर बैल की हिंदी कहानी जिसेसुनकर आप समझेंगे की हमेशा ताकत के आगे बुद्धि ही जीतती है | कैसे ? इसके लिए पढ़े यह कहानी |
एक जंगल में एक नन्हा-सा चूहा था। वह बड़ा बुद्धिमान पर शरारती था , एक दिन वह अपने बिल से बाहर आया। उसने देखा कि एक बड़ा बैल पेड़ की छाया में विश्राम कर रहा है। उस चूहे को शरारत सूझी । चूहा बैल के पास गया और उस पर कूदने लगा ।
पढ़े : - विधवा माँ और कपूत बेटा - दिल को छु लेने वाली हिंदी कहानी
बैल इस हरकत से गुस्से में जाग गया जोर से चिल्लाने लगा । इससे घबरा कर चूहा सरपट भागा। बैल ने पूरी ताकत से उसका पीछा किया। पर चूहा दौडकर झटपट दीवार के छेद में घुस गया। अब वह बैल की पहुँच से बाहर था।
लेकिन बैल ने चूहे को सजा देने की ठान ली थी। उसने गुस्से में चिल्लाकर कहा, "अबे थिन्गु से चूहे ! तूने एक ताकतवर ताकतवर बैल को छेड़ा है और इसका परिणाम तेरे लिए बहुत बुरा होगा । उसने अपने सिर से दीवार पर जोर से धक्का मारा। पर दीवार भी बहुत मजबूत थी। उस पर कोई असर नही हुआ, बल्कि बैल के सिर में ही चोट लगी। यह देख कर चूहे ने बैल को चिढ़ाते हुए कहा, "अरे मूर्ख, बिना मतलब अपना सिर क्यों फोड़ रहा है? तू कितना ही बलवान क्यों न हो, पर मुझसे बुद्धिमान नही है ।"
बैल अब भी चूहे को बिना दंड दिए छोड़ देने को तैयार नहीं था। चूहे जैसे एक तुच्छ प्राणी ने उसका अपमान किया था। इस समय वह बहुत क्रोध में था।
पढ़े :- भगवान पर भरोसा || हिंदी धार्मिक कहानी
पर धीरे-धीरे उसका जोश कम हो गया । उसे चूहे की बात सही मालूम हुई। इसलिए वह चुपचाप वहाँ से चला गया।
चूहे के ये शब्द अब भी उसके कान में गूँज रहे थे तू कितना ही बलवान क्यों न हो, पर हमेशा तेरे ही मन की तो नहीं हो सकती।
मित्रो" बुद्धि शक्ति से बड़ी होती है, इसीलिए हमे सर्व प्रथम बुद्धि द्वारा ही अपने प्रतिद्वंदी को मात देने का प्रयास करना चाहिए।
यह कहानियाँ भी आपको पसंद आएगी
ईश्वर की भक्ति और मोह माया - हिंदी धार्मिक कहानी
सच्चा उपदेश हिंदी शिक्षाप्रद कहानी
भाग्य और दौलत - हिंदी ज्ञानवर्धक कहानी
फूटा घड़ा हिंदी प्रेरणादायक कहानी
एक टिप्पणी भेजें